सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

जानिये इस शर्मसार कर देने वाले फ़ोटोज़ के पीछे की कहानी !!

इस शर्मसार कर देने वाले फोटो को लोग कई बार कई मुद्दों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते देखे जाते रहे हैं, इस में जिस महिला के साथ यह घृणित दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उसका पूरा नाम है लक्ष्मी औरांग !

आसाम के सोनितपुरी की जापोवारी औरांग बस्ती की रहने वाली और मार्टिन लूथर किंग को अपना आदर्श मानने वाली आदिवासी महिला  लक्ष्मी औरांग के साथ यह अफसोसनाक घटना 24 नवंबर 2007 को उस समय हुई थी, जब वो आसाम के चाय बागानों में काम करने वालों मजदूरों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर गुवाहाटी के बेलतला में आयोजित रैली में लक्ष्मी भी हिस्सा लेने आई थीं। इस रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया था!

इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों में झड़प होने से हिंसा भड़क उठी थी ! इस फसाद में लक्ष्मी को निर्वस्त्र कर दिया गया था और बेरहमी से पीटा गया था ! जान बचाने के लिए लक्ष्मी सड़कों पर निर्वस्त्र भागती फिरी थी !

जब लक्ष्मी अपनी जान बचाने के लिए बीच सड़क पर दौड़ रही थी और तभी एक स्थानीय युवक ने अपनी टी-शर्ट उतारकर उसे दी थी, जिससे वह अपना तन ढंक सकी थी ! अगले दिन लक्ष्मी की तस्वीरें समाचार-पत्रों में छपी थीं और असम स्तब्ध रह गया था !

यह तस्वीर आवारा भीड़ की कुरूप, उद्द्विग्न और लपलपाती मानसिकता को दर्शाती है, उस समय इस फोटो को प्रकाशित करने पर कई बुद्धिजीवियों ने आपत्ति की थी, मगर पत्रकार बिरादरी ने इसे यह कहकर पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया था कि अभिनेत्रियों के अर्ध नग्न फोटो छापने से जब किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती तो यह सामाजिक शर्म का मामला है, देश के संज्ञान में लाने के लिए सच सामने रखने के लिए इन शर्मसार करने वाले चित्रों को दुखी मन से छापना ज़रूरी है !

लक्ष्मी औरांग के बारे में या इस घटना के बारे में जानने के लिए निम्न लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं :-
1 http://khabar.ibnlive.com/showstory.php?id=423902&ref=hindi.in.com 

https://gaharvar.wordpress.com/2009/03/31/%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88/ 

3 http://kafila.org/2013/01/18/remembering-laxmi-orang-and-the-gender-question-in-assam-mayur-chetia-and-bonojit-hussain/

4 http://raviwar.com/news/106_lakshmi-oraon-election-binod-ringania.shtml