बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

मिलिए नन्ही फिलस्तीनी शेरनी बेटी अहद अल-तमीमी से !!

14 साल की एक फिलिस्तीनी बच्ची अहद अल-तमीमी का नाम विश्व के लिए अब अनजान नहीं रहा, यह बच्ची अब फिलस्तीन की पोस्टर गर्ल के नाम से मशहूर हो गयी है, अहद अल-तमीमी द्वारा एक इस्राईली सैनिक की पिटाई से एक बार फिर उसका नाम सुर्ख़ियों में है !

अपने बड़े भाई की पिटाई और गिरफ्तारी करने वाले इस्राईली सैनिकों के ज़ुल्म के सामने डट कर खड़े होने वाली इस बच्ची को 2012 में तुर्की का वीरता पुरस्कार 'Hanzala Courage Award' दिया गया था !


यह नन्ही बच्ची आये दिन इज़्राईली सैनिकों की बर्बरता के खिलाफ उनके सामने सिर्फ तन कर खड़ी होती नज़र आती है, बल्कि कई बार इज़्राईली सैनिकों को पीटते हुए इसके कई वीडिओज़ भी इंटरनेट पर मौजूद हैं !

अहद अल-तमीमी के पिता और माता कई बार इज़राइली ज़ुल्म के खिलाफ शांति पूर्ण प्रदर्शनों के लिए गिरफ्तार किये जा चुके हैं, वहीँ अहद अल-तमीमी के चाचा 17 नवम्बर 2012 को इज़्राईली सैनिकों की गोली से मारे गए थे !

अहद अल-तमीमी अब फिलस्तीनियों के संघर्ष का प्रतीक और उनका हौंसला बन कर खड़ी हुई है !

इस नन्ही शेरनी को हम सब का सलाम, दुआ करते हैं कि यह नन्ही बच्ची अपने हक़ की लड़ाई में कामयाब हो !

अहद अल-तमीमी के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें