ट्यूनीशिया में एक सब्जी का ठेला लगाने वाले ने अपनी जान की परवाह किये बगैर भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन की चिंगारी भड़काई। उस सब्ज़ी वाले की शहादत से अब शायद ट्यूनीशिया का भी भला हो जाए। मिस्र में तहरीर चौक है, वहां एक महिला असमा महफूज़ ने फेसबुक पर बस ये लिख दिया – " चलो तहरीर चौक "और धीरे धीरे लाखों लोग मुबारक सरकार के खिलाफ नारे लगाते चौक पर उमड़ पड़े। मिश्र में लोग सेना की बंदूकों के सामने सीना तान कर खड़े हो जाते थे...की चलाओ गोली...और ऐसे कई विडियो हैं जिन में लोगों को सीने पर सेना की गोलियां खाते दिखाया गया है... ट्यूनीशिया और मिस्र के तहरीर चोक का तो कोई एक विशेष नेता या आन्दोलनकारी भी नहीं था.!
मगर हमारे देश में जहाँ हर महीने कोई नया आन्दोलन कारी या देश के भले के लिए मसीहा उठ बैठ रहे हैं..कोई अनशन कर रहा है, कोई सद्भावना उपवास कर रहा है, कोई रथ यात्रा कर रहा है, कोई योग गुरु आन्दोलन छोड़ (भाग) कर यात्रा कर करोड़ों लोगों को जगाने चल पड़े हैं..अपनी अपनी ढपली ..अपना अपना राग, ..क्यों नहीं बात आगे बढ़ पा रही है...इसके मूल में केवल एक ही कारण है...जन मानस का बँटा होना ...और इन आन्दोलन कारियों और मसीहाओं का व्यक्तिगत स्वार्थ ..और जब तक यह सब मसीहा अपने अपने निजी स्वार्थ, कुर्सी की लालच, या एजेंडे छोड़ कर सच्चे मन से देश के लिए नहीं सोचेंगे..इस देश में बदलाव की लहर नहीं आएगी...और गधे हमेशा ही गुलाब जामुन ही खाते रहेंगे...आखिर हम कैसे रोक सकते हैं..!! अभी अभी मेरे एक मित्र ने सूचना दी है कि कई गधों को Diabetes (डायबिटीज़) कि बीमारी है ..उनके लिए sugar रहित गुलाब जामुन भी बनवा लिए गए हैं...ताकि उनकी सेहत पर बे तहाशा गुलाब जामुन खाने से कोई फर्क नहीं पड़े.
मगर हमारे देश में जहाँ हर महीने कोई नया आन्दोलन कारी या देश के भले के लिए मसीहा उठ बैठ रहे हैं..कोई अनशन कर रहा है, कोई सद्भावना उपवास कर रहा है, कोई रथ यात्रा कर रहा है, कोई योग गुरु आन्दोलन छोड़ (भाग) कर यात्रा कर करोड़ों लोगों को जगाने चल पड़े हैं..अपनी अपनी ढपली ..अपना अपना राग, ..क्यों नहीं बात आगे बढ़ पा रही है...इसके मूल में केवल एक ही कारण है...जन मानस का बँटा होना ...और इन आन्दोलन कारियों और मसीहाओं का व्यक्तिगत स्वार्थ ..और जब तक यह सब मसीहा अपने अपने निजी स्वार्थ, कुर्सी की लालच, या एजेंडे छोड़ कर सच्चे मन से देश के लिए नहीं सोचेंगे..इस देश में बदलाव की लहर नहीं आएगी...और गधे हमेशा ही गुलाब जामुन ही खाते रहेंगे...आखिर हम कैसे रोक सकते हैं..!! अभी अभी मेरे एक मित्र ने सूचना दी है कि कई गधों को Diabetes (डायबिटीज़) कि बीमारी है ..उनके लिए sugar रहित गुलाब जामुन भी बनवा लिए गए हैं...ताकि उनकी सेहत पर बे तहाशा गुलाब जामुन खाने से कोई फर्क नहीं पड़े.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें