आजकल टी वी पर IPL के लिए किया गया फरहा खान का एक
विज्ञापन बहुत दिखाया जा रहा है, जिसमें वो किसी के भी घर, दफ्तर, कमरे में
बेन्ड बाजे के साथ घुसकर ...वहां मोजूद बन्दों को आदेश देती नज़र आती
है...वो फरमाती है..." IPL में जब भी चौका या छक्का लगे...तो ऐसे नाचने का "
..फिर उनके साथ आया बेन्ड धुन बजाता है... जिसे विशाल शेखर ने कम्पोज़ किया
....जिसे खुद फरहा खान ने कोरियोग्राफ किया ...और फरहा खान अपना भौंडा
सिग्नेचर नाच शुरू करती है..."दिल जम्पक जम्पक जंपिंग जपांग ..गीली गीली
".. फिर इसके बाद वो सामने वाले बन्दों को आदेश देती हैं कि शुरू हो
जाओ...बेचारे ...फरहा खान के आदेश के बाद वो भी उस भौंडे नाच की बेहूदा नक़ल
करते हैं....जब लोगों के वाहियात ठुमके पूरे हो जाते हैं ...तो फिर फरहा
खान...उनको डांट कर कहती हैं...ढंग से कर....फिर सामने वाले लोग बेचारे..उस
बेहूदा नाच और धुन पर ठुमकते नज़र आते हैं, बाद में जाते जाते फरहा खान एक
और आदेश दे कर जाती हैं..." सिर्फ देखने का नहीं ..और रही सही कसर आँख मार
कर पूरी कर जाती हैं !
राष्ट्रिय खेल की वाट लगाने हाकी तथा देश के परंपरागत खेलों को निगलने वाले और देशप्रेम की चाशनी में डूबे हुए इस बिकते हुए खेल क्रिकेट को जमकर बेचा जा रहा है, खिलाड़ियों की बोलियाँ लग रही हैं...तो सब कुछ जायज़ है भाई ... यानी कुल मिलाकर अब यदि आप इस क्रिकेटिया नशे के आदी हैं, और घर पर IPL देखना चाहते हैं...तो याद रखिये...सिर्फ देखने का नहीं...हर चौके और छक्के पर उठिए ...साथ वालों को भी उठाइये...और नाचिये...और साथ में गाइये भी..." दिल जम्पक जम्पक जंपिंग जपांग ..गीली गीली ." .....आखिर क्रिकेटिया लत जो है...और उस पर तुर्रा यह कि फरहा खान का आदेश है, और सबसे बड़ी बात ...IPL जो है भाई !!
राष्ट्रिय खेल की वाट लगाने हाकी तथा देश के परंपरागत खेलों को निगलने वाले और देशप्रेम की चाशनी में डूबे हुए इस बिकते हुए खेल क्रिकेट को जमकर बेचा जा रहा है, खिलाड़ियों की बोलियाँ लग रही हैं...तो सब कुछ जायज़ है भाई ... यानी कुल मिलाकर अब यदि आप इस क्रिकेटिया नशे के आदी हैं, और घर पर IPL देखना चाहते हैं...तो याद रखिये...सिर्फ देखने का नहीं...हर चौके और छक्के पर उठिए ...साथ वालों को भी उठाइये...और नाचिये...और साथ में गाइये भी..." दिल जम्पक जम्पक जंपिंग जपांग ..गीली गीली ." .....आखिर क्रिकेटिया लत जो है...और उस पर तुर्रा यह कि फरहा खान का आदेश है, और सबसे बड़ी बात ...IPL जो है भाई !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें