बुधवार, 27 जुलाई 2011

और कितने कसाब और कितने Anders Breivik (आंद्रे ब्रेविक) पैदा करोगे.....?? ==================================

आंद्रे ब्रेविक ने नार्वे में जो नर संहार किया है, उसकी तैयारी और वैचारिक पूर्ती उसको नेटवर्किंग साईट्स से ही मिली थी, और यह ऐसी sites के दुरूपयोग कि एक जिंदा मिसाल है, कट्टरपंथ से आतंक की राह भी निकल सकती है, यह इस घटना से साफ़ हो गया है,  और अब हमारे देश में भी ऐसे न जाने कितने ब्रेविक और कसाब  तैयार किये जा रहे हैं,  फेसबुक पर ऐसे कई संगठनो द्वारा चलाये जा रहे समूहों की अचानक बाढ़ सी आ गयी है, और इनमें ज़्यादातर का जन्म अन्ना हजारे के आन्दोलन के बाद India Against Corruption (IAC) समूह की सफलता को देख कर हुआ, इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध आरम्भ हुए इस आन्दोलन की आड़ लेकर अब फेसबुक पर सैंकड़ों की संख्या में प्रायोजित समूह पैदा हो गए हैं...जहाँ ऐसी रेवड़ियाँ बांटी जा रही हैं, और भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के गर्म तवे पर खूब कई प्रकार की रोटियां सेंकी जा रही हैं,   कसाब और ब्रेविक की तरह युवा वर्ग का brain wash किया जा रहा है, मगर यह समूह और इनको चलने वाली मूढ़ बुद्धि  लोग  यह क्यों नहीं सोचते की ऐसे कसाब ब्रेविक अगर उन्होंने पैदा भी कर दिया तो वो कर क्या लेंगे..?.केवल अशांति और विध्वंस ही तो कर सकते हैं..जैसे ब्रेविक ने किया जैसे कसाब ने किया..अरबों के इस देश में ऐसे समूह और ऐसे brain washed लोग सौ दो सौ लोगों को ही मार सकते हैं...किसी देश के system को कभी भी ऐसे मुठ्ठी भर सर फिरे नहीं बदल सकते...system को बदलने के लिए अन्ना हजारे जैसे व्यक्ति की इस देश को आवश्यकता है, न की ब्रेविक या कसाब जैसे लोगों की,यह फेसबुक के दुरूपयोग का जीता जागता उदाहरण भी है इस देश में, ऐसे तो कभी भी देश में तहरीर चौक जिंदा ही नहीं हो सकता,  दूसरी और ऐसे देशप्रेमी लोग भी हैं जो सच्चे मन से बढ़िया समूह बनाकर देश के ज्वलंत मुद्दों पर आमराय बना रहे हैं..और भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन को आमजन तक पहुंचा रहे हैं, मंथन कर रहे हैं...इस आन्दोलन को सड़कों सड़कों और गलियों गलियों तक ले जा रहे हैं....वे धन्यवाद के पात्र हैं...और उनके जज्बे और मेहनत को मेरा सलाम....जय हिंद..!!



2 टिप्‍पणियां:

  1. आपके जज्बे को सलाम भाई साहब...

    जवाब देंहटाएं
  2. तहे दिल से शुक्रिया मुकेश जी..आपने ब्लॉग पढ़ा...आपकी टिपण्णी से मुझे बहुत हौंसला मिला है.....आपकी दुआएं ऐसी ही मिलती रहे....आभार.

    जवाब देंहटाएं